WhatsApp Status {Text}
whatsapp status in hindi
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए… वो क्या है ना मोहब्बत install करनी है |
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है…वो मुझसे नाराज़ हो तो गुस्सा सबको दिखाती है💔 😢 |
राज ज़ाहिर ना होने दो तो एक बात कहूँ ,, मैं धीरे- धीरे तेरे बिन मर जाऊँगा😭 💔 |
तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर; वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर। |
ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था, मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था |
#लडकी👰 तो कभी #पटाई नहीँ पर #बदनाम तो ऐसे हो रहे है , जैसे_💯 #रानियों👸🏻 का #अकेला #बादशाह👑 हूँ… |
मेरे चुप रहने से नाराज़ ना हुआ करो…कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा ख़ामोश हुआ करते है 💔 😢 |
कोई दुश्मनी नही ज़िन्दगी से मेरी…बस ज़िद्द है तेरे साथ जीना है.. |
मोहल्ले के इश्क़ का भी बड़ा अजीब अफसाना होता है, दो घरों की दूरी पर बीच में सारा ज़माना होता है ❤ |
आप तब तक ख़ुशी नहीं रह पाएंगे जब तक आप ये खोजते रहेंगे की ख़ुशी कहा मिलेगी।और आप तक ख़ुशी से जी नहीं पाएगे जब तक लेफे का मीनिंग खोजते रहेंगे। |
टूटे हुए सपने से खुली, आज सुबह फिर आँख ….सपना आज फिर चुभेगा दिन भर….!! |
इतनी सी बात थी जो समन्दर को खल गई…का़ग़ज़ की नाव कैसे भँवर से निकल गई😭 💔 |
वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले, अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है |
मैखाने मैं आऊंगा मगर पिऊंगा नहीं साकी, ये शराब मेरा गम मिटाने की औकात नही रखती… |
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम जान तो दे देते हैं… मगर जाने नहीं देते😭 💔 |
उँगलियाँ मेरी वफ़ा पर तो ना उठाओ, जिसे हो शक़ वो मुझसे निभाकर देखे… |
माना कि दो किनारो का कभी संगम नही होता मगर साथ चलना भी तो मौहब्बत से कम नहीं होता.! |
अगर फुर्सत के लम्हों में मुझे याद करते हो तो अब मत करना, क्योंकि मैं तन्हा जरूर हूँ … मगर फ़िज़ूल बिलकुल नहीं💔 😢 |
किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस खुदा ही जानता है, दिल अगर बेनकाब होता तो सोचो कितना फसाद होता.. |
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे …उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दाश्त कर सकूँ ।। |
ख़ामोश आँखों में…और कितनी वफ़ा रखें? तुम्हीं को चाहें…और तुम्हीं से फासला रखें.. |
लिखना तो था के हम खुश है उसके बिना मगर आसू निकल पड़े कलम उठाने से पहले |
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए! वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए! कभी तो समझो मेरी खामोशी को! वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें! |
मेरा😔 और उस चाँद🌙 का मुकद्दर 乇k जैसा है वो तारों ⭐️में तन्हा है और मैं यारों 👬में..👫🎏 |
खाली पलके झुका देने से नींद नही आती है जनाब सोते वो लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती |
🔪मोहब्बत ❣में यारों हमने 😎क्या क्या ❌नहीं लूटा दिया…उन्हें पसंद😍 थी रौशनी 🔥हमने खुद को 😉जला दिया.. 😘😘 |
कौन कहता है सिर्फ दिल जलता है..💗🔥 ज़रा☀️धूप में खड़ी बाईक 🏍पर बैठ कर देखो.. 😜😝 |
मायूस ना हो, लबों को भी तकलीफ ना दे…गर है प्यार तुझे, तो आँखों से बयां कर दे… |
हमारा भी उसूल ए मोहब्बत एक ही हैं जिस से भी होंगी दास्तान ए मोहब्बत उसी एक पे ही ख़त्म होगी |
जिस कदर तुमने भुला रखा है कभी सोचना, हम सब छोड़कर निकले थे एक तेरी मोहब्बत के लिये😭 |
बस✋ इतना ही चाहिये 👉🏻तुजसे ऐ जिंदगी.. कि जम़ीन 💩पर बैठूँ तो लोग 👬उसे मेरा बडप्पन 🙏🏽कहें, औकात😒 नहीं.!!! |
मोहब्बत की तरह नफरत का भी साल में एक ही दिन तय कर दो कोई ये रोज़ रोज़ की नफरतें अच्छी नहीं लगतीं💔 😢 |
हमने खामोश रहकर भी देखा है…तेरी आवाज़ आती है..,हर साँस से |
उनकी 👸 जब मर्जी होती है वो हमसे 👈 बात करते है !! 😔 हमारा पागलपन तो देखिये, हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतेजार करते है !! 😕😏 |
💕चंद खुशियाँ ही बची थी, मेरे हाथो की लकीरो✋ में..!! वो भी तेरे आंसु पोछते😰 हुए, मिट गई..💖💘💕👈💑 |
कहाँ पूरी होती है दिल की सारी ख्वाइशें कि बारिश भी हो , यार भी हो …. और पास भी हो |
पहले निभाने का इरादा करो, तब किसी से कोई वादा करो |
😍हर पल , हर घड़ी , हर लम्हा आपको Miss करते है, आपको 👩🏻 याद करते है ख़ैर…. आपको अपना प्यारा #Busy_Schedule मुबारक हो |
टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ 💔 कर रख दिया तुमने मुझे💔 😢 |
जरुरी नही हर रिश्ता ❤ बेवफाई से ही खत्म हो, कुछ रिश्ते किसी की 👩 ख़ुशी के लिए भी खत्म करने पड़ते है ❤ |