WhatsApp Status {Text}
दे दो हाथों में हाथ की उम्र का सौदा कर लें.. थोड़ी सी मोहब्बत तुम कर लो थोड़ी सी हम कर लें |
अब किसी और से मुहब्बत कर लूं तो शिकायत मत करना ये बुरी आदत भी मुझे तुम्ही से लगी है |
उन्होनें कहा, तुम्हारी आंखें बहुत खूबसूरत हैं हमने भी कह दिया,तुम्हारे ख़्वाब जो देखती है |
मेरी आँखों में पढ़ लेते हैं लोग तेरे “इश्क़”की आयतें,,, किसी में इतना बस ज़ाना भी अच्छा नही होता |
मेरी तमाम उलझने, सुलझ जाती हैं…!! जब तेरी उँगलियाँ, मेरी उँगलियों में , उलझ जाती हैं…! |
हमे तो शाम-ए-ग़म में काटनी है ज़िंदगी अपनी जहाँ वो हैं वहीं ऐ चाँद ले जा रौशनी अपनी |
whatsapp status in hindi
इश्क़ वो खेल नहीं जो हर कोई खेल पाए |
♡सुनो जी ♡ अगर तुम मेरी मौत भी बन जाओ ! ♡ तब भी मैं तुमसे मिलने की दुआ करुंगा ! |
❤️बिना तेरे मेरी हर❤️ ❤️खशी अधूरी है❤️ ❤️सोच तू मेरे लिये❤️ ❤️कितना जरुरी है..❤️ |
किस्मत की बात ना करो मोहतरमा जो लोग नज़रों में होते है ना … अक्सर वही लोग लकीरों में नहीं होते |
वो हमें मिले या ना मिले पर मुझे वो हर लफ़्ज़ में याद है में शिकायत करूँ तो क्यूँ करूँ ये तो क़िस्मत की बात हैं. |
धड़कन को भी रास्ता दिजीये ऐ साहब ❤️ आप तो सारे दिल पर कब्जा करके बैठे हैं ❤️ |
ख्वाहिशों का काफिला भी बड़ा अजीब है अक्सर वहीं से गुज़रता है जहां रास्ता ना हो |
whatsapp status in hindi
कुछ अजब हाल है इन दिनों तबीयत का साहब खुशी-खुशी ना लगे और गम बुरा ना लगे!! |
खुदा तुझे से फरियाद है कभी ना आए सामने वो कुछ भूल गए तस्वीर उसकी कुछ जरा सी याद है. |
रिश्तों की रस्सी कमज़ोर तब हो जाती है जब इंसान गलत फहमी में पैदा होने वाले सवालों के जवाब भी खुद ही बना लेता है.. |
महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया, तन्हाई में रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया, बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया। |