Sad Status In Hindi
शायद किसी को इंतजार था मेरे लौट आने का हवाओं को तक पता चल गया मेरे मुस्कुराने का और कितना दिल दुखाना है खुदा अब मजा नहीं आता उस से नजरें चुराने का |
sad status in Hindi
हाथों में पत्थर नहीं, फिर भी चोट देती है ये जुबान भी अजीब है, अच्छे-अच्छों को तोड देती है |
दुआओ को भी अजीब इश्क है मुझसे…! वो कबूल तक नहीं होती मुझसे जुदा होने के डर से!!! |
sad status in hindi 2021
काश… तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलो को, किसी की सांसो में समाकर उसे तन्हा नहीं करते। |
ख्वाहिशों का आदी दिल काश ये समझ सकता, कि साँस टूट जाती है इक आस टूट जाने से। |
sad status in Hindi
मेरा दर्द किसी की हसने की वजह जरुर बन सकता है! लेकिन मेरी हसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए! |
हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए। |
sad status in Hindi
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में, लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं। |
तेरी दोस्ती को हमने चाँद बना दिया तूने फिर हमें बादलों में छिप कर धोखा दे दिया |
sad status in Hindi
तमाम नींदे गिरवी है उसके पास, ज़रा सी मोहब्बत की थी जिनसे। |
जिंदगी की राहें सफर में निकल जाती हैं जहां दिल को रास्ता नहीं मिलता वहीं से गूजर जाती है. |
sad status in Hindi
खुदसे जो हारे हम, तेरे इश्क में खुद को पाने लगे ! जितने भी बिखरे थे, तेरी बाजुओं में आकर सँवरने लगे ! |
sad status in Hindi
“तेरी नजदीकियां भी सितम हैं, तेरी दूरियां भी सितम हैं , कभी लब पर तेरा नाम कभी दिल में तेरा गम हैं” |
sad shayari status
अदा से , इशारे से , युँ प्यार जता जाना, लाज़मी था सनम तेरा दिल मे समा जाना |
sad status in Hindi
कितना प्यार है तुमसे ♥️ वो लफ्जों के सहारे कैसे बताऊं♥️ महसूस कर मेरे एहसास को अब गवाही कहाँ से लाऊं |