Sad Shayari Images
Find the Sad Shayari image ~Very Sad Shayari Images in Hindi, WhatsApp status sad Shayari Images, and pictures here. Browse our great collection of Sad Shayari image status and choose your favorite to send or share it on Whatsapp, Facebook, Instagram, and Pinterest.
Sad Shayari in Hindi
टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है, जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।

इम्तहान बहुत दिए मैंने अब बारी तुम्हारी है |
कैसे मनाऊ मैं उस नादान को, गुस्सा कर के जो खुद भी परेशान रहता है |

सब सो गए अपने अपने दिल का हाल सुनाकर काश कोई तो होता जो पूछता तुम क्यों नही सोये
sad shayari image

तुम हो तो बसंत है, तुम नही तो बस अंत है

इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते, अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते, उनके जाने के बाद यही गम रहेगा, के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते।
Read Also: Motivational Shayari In Hindi

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है, ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है, उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं, मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये, हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये, पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे, पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे, हम तो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे, वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके, और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।💔 |
हमे तो सिर्फ जिंदगी से एक ही गिला है, क्यों हमे खुशियां न मिल सकी क्यों ये गम मिला है, हमने तो उनसे इश्क-ए-वफ़ा की थी, क्यों वफ़ा करने के बाद वेबफाई ही सिला है।💔 |
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी दे दी, और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी, मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी, लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी। |

चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई, चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई, हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना, लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई। |
अगर तुम हो तो घबराने की कोई बात थोड़ी ह जरा सी बूंदा बादीं ह बहुत बरसात थोड़ी ह यह राहें इश्क़ ह इसमे कदम ऎसे ही उठते ह महुब्बत सोचने वालों के बस की बात थोड़ी ह💔 |