Dosti Quotes in Hindi
Dosti Quotes in Hindi ~ टाइटल से ही पता लग गया होगा की आज की पोस्ट दोस्ती पे है. आप और हम भी तो दोस्त ही है जो डेली मिलते है। आप सभी का स्वागत है Friendship Quotes Status Shayari in Hindi पोस्ट में। हमारी लाइफ में दोस्त सब से करीब होते है चाहे वो दुःख हो या सुख। ये वो लोग है जिनसे हमारा खून का तो रिश्ता नहीं होता मगर अपनों में सब से आगे होते है इसीलिए हम आज अपने सब से खास दोस्त को Dosti Quotes, Dosti Status, Dosti Thoughts, Dosti shayari के द्वारा याद करते है।
Hindi Dost Quotes की इस पोस्ट में हम शायरी , स्टेटस , थॉट्स और कोट्स को शामिल किये है ताकि आपकी सर्च यही पूरी हो सके।
Dosti Quotes in Hindi
एक सच्चा मित्र हज़ारों रिश्तेदारों से अच्छा है!!
स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई और शत्रु नहीं होता है !!
हमारी यारी और शेर की सवारी किस्मत वालो को मिलती है.
दोस्त चाहे अलग अलग हो पर
दोस्ती के मायने सबके लिए एक होते है !!
दौलत से दोस्त बने वो दोस्त नहीं
पर सच कहूँ तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं !!
ऐ खुदा रास्ते थोड़े आसान कर देना
साथ देने वाले मेरे दोस्त बिछड़ने लगे है !!
उदास रहता है मोहल्ले में बारिशो का पानी आजकल
सुना है कागज की नाव बनाने वाले बड़े हो गए
गैर भी समझने लगे है अब दर्द मेरा और
जो कुछ अपने है उन्हे अहसास तक नहीं !!
रिश्तों की यह दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी !!
More Quotes
Truth of Life Quotes in Hindi | Karma Quotes |
Attitude Quotes | Simple Life Quotes |
Good Morning Quotes in Hindi | Emotional Quotes |
कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है
शायद वो लोग ही “दोस्त” कहलाते हैं
Friendship Quotes in Hindi
वो लोग कभी किसी के नहीं होते
जो दोस्त और रिश्तों को कपड़ों की तरह बदलते है !!
चाय में शक्कर नही तो पीने में क्या मजा
और Life में Friends नही तो जीने में क्या मजा
शिकायत नहीँ जिंदगी से कि तेरे साथ नहीँ…
बस तुम खुश रहना यार, हमारी तो कोई बात नही
कभी मिल सको तो पंछियों की तरह बेवजह मिलना ऐ दोस्त
वजह से मिलने वाले तो रोज ना जाने कितने मिलते हैं।
वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे
ना दोस्ती का मतलब पता था और
ना मतलब की दोस्ती थी !!
ज़िन्दगी में बाकी दोस्त तो आते जाते रहते है
लेकिन बहन ऐसी दोस्त है जो हंमेशा साथ रहती है !!
गुण मिलने पर शादी होती है
और अवगुण मिलने पर दोस्ती।
कुछ दोस्त खजाने की तरह होते है,
मन करता है की जमीन में गाड़ दूँ !!
कभी दिल टूटे तो बताना दोस्त
थोडा बहुत वेल्डिंग हम भी जानते है !!
Good Morning Motivational Quotes in Hindi | Good Morning Quotes |
Good Night Quotes | Emotional Quotes |
अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त
तुरंत समझ में नहीं आते पर काम जरुर आते है !!
Friendship Status in Hindi
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार
एक जाम से भरा और दुसरा इल्जाम से !!
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते
ना किसी की नजरो में और ना किसी के कदमो में !!
हसीनाओ के हुस्न ने बस मार ही डाला था,
चंद दोस्तो की मेहरबानी है जो अब तक जिंदा है !!
कैसे छोड़ दु उन बिगड़े दोस्तो का साथ
जिनको बिगाड़ा भी मैने ही है !!
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तो से
साले दुःख की सारी लकीरे मिटा के साथ ले गए !!
फुरसत मिले जब भी रंजिशे भुला देना दोस्तो
मालुम नहीं की सांसो की मोहलत कहां तक है !!
बरबादी का दोष दुश्मनो को देते रहे
दोस्तो को भी परखा होता तो अच्छा होता !!
वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल जाते है
लेकिन रिश्तें और दोस्त बदलना मुश्किल होता है !!
जिसके पास अच्छे और सच्चे दोस्त है
उसे दर्पण की जरुरत नहीं होती !!
अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है !!
Dosti Quotes
बस तू कंधा मत देना मेरे जनाजे को
सुना है दोस्त की हाथों में जान होती है !!
हज़ारो में मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी में, मेरी बुराई ना सुन सके !!
दोस्तो से अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले
कमबख्त हर बात पर कहते है की तुझे छोडेंगे नहीं !!
ना तो हम सुपर स्टार है ना ही देसी कलाकार है
हम तो बस दुश्मनो के दुश्मन और यारो के यार है !!
मैं नहीं कहता की मेरी खबर पूछो दोस्तों
खुद किस हाल में हो बस इतना बता दिया करो !!
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!
जो आपको सही रास्ता ना दिखाए
वो दोस्ती दुश्मनी से भी ज्यादा खतरनाक होती है !!
सच्चा दोस्त वही है जो खुद तो पागल हो
और तुम्हें भी पागल होने पर मजबूर करदे !!
हम चाहते तो कब का तुझे मना लेते ए दोस्त
मगर तू रूठा नहीं बदल गया है !!
अपने काम, अपने कथन और
अपने मित्र के प्रति सच्चे रहिये.
Dosti Thought
गम बांटने की चीज़ तो नहीं फिर भी दोस्तों
एक दूसरे के हाल से वाकिफ भी रहा करो !!
दोस्त वो होता है जो आपको
आप जैसे हैं वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है.
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है !!
जब दोस्त बना के काम हो सकता हो तो
दुश्मनी क्यूँ बढ़ाए ?
कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते है !!
दुनिया में दो तरह के लोग अच्छे दोस्त होते है
एक क्लास वाले और दूसरा ग्लास वाले !!
ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी ज़मानत रखना
मैं रहूँ ना रहूँ, मेरे दोस्तों को सलामत रखना !!
चाहे दुश्मन मिले चार या चार हजार
सब पर भारी पड़ेंगे मेरे जिगरी यार !!
शीशा हमारा सबसे गहरा दोस्त होता है
क्योंकि जब हम रोते है तो यह कभी नहीं हँसता !!
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता
जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
Dost Quotes in Hindi
दोस्त ही बुनियाद के पत्थर उठा ले जायेंगे
आप भी इस शहर में एक घर बना के देखिये !!
दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में
ढाई अक्षर का दोस्त हमेंशा बाज़ी मार जाता है !!
ज़रूरी तो नहीं की शायरी वो ही करे जो इश्क में हो
दोस्ती भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है !!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते है !!
दुनिया का सबसे खुबसूरत पौधा दोस्ती का होता है
जो जमीन पर नहीं बल्कि दिलों में उगता है !!
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है
जैसे ही ये आता है फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है!!
मुझे जानू कहने वाली गर्लफ्रेंड नही भी मिली तो चलेगा
पर मुश्किल वक़्त पे भाई कहने वाला दोस्त होना चाइये !!
किसी रोज़ याद न कर पाऊँ तो खुदगर्ज ना समझ लेना दोस्तो
छोटी सी इस उम्र में परेशानियां बहुत है !!
दरवाजें बड़े करवाने है मुझे अपने आशियाने के
क्यूंकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से !!
उम्र और ज़िन्दगी में बस फ़र्क इतना है
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र और जो दोस्तों के साथ गुज़री वो ज़िन्दगी !!
Quotes on friendship in hindi
अच्छे दोस्तो की तलाश तो कमजोर दिल वालो को होती है
बडे दिल वाले तो हर दोस्त को अच्छा बना लेते है !!
दोस्तों के साथ जी लेने का एक मौका दे दे ऐ खुदा
तेरे साथ तो मरने के बाद भी रह लेंगें !!
खुदा ने कहा दोस्ती न कर
दोस्ती में तु खो जायेगा
मैंने कहा जमीन पर आकर मेरे दोस्त से तो मिल
तु भी उस पर फ़ना हो जाएगा !!
हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन
दोस्त पुराने ही अच्छे होते है..
उस ने एक ही बार कहा “दोस्त् हूं ”
फिर मैने कभी नही कहा “व्यस्त हूं “
लोग पूछते है मेरी खुशियों का राज क्या है
इजाज़त हो तो आप सभी का नाम बता दूँ ?
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है
सादगी अगर हो लफ्जों में, यकीन मानो
इज्जत ‘बेपनाह’ और दोस्त ‘बेमिसाल मिल ही जाते हैं
दोस्ती करो तो आयुर्वेदिक वाला करो
फायदा ना हो तो नुक़सान भी ना हो
दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ ग़ालिब
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्हीं से थी ।
Friendship thoughts in hindi
बात करने का मजा तो उन लोगों के साथ आता है
जिनके साथ कुछ बोलने से पहले कुछ सोचना न पड़े..!
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता
हमारे प्यार का अंदाजा तू क्या लगायेगी पगली
हम तो दोस्तों को भी darling कहके बुलाते है ।
वातावरण को जो महका दे उसे ‘इतर’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना
सब नजरीये की बात्त है जनाब.!!
कर्ण से कोइ पुछे, दुर्योधन कैसा था.!!!
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे…
मेरे दोस्त मुझे इतना चाहे की हद कर दे
दोस्ती इंसान की ज़रुरत है
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
हम खुद पर गुरुर नहीं करते
किसी को दोस्ती करने पर मज़बूर नहीं करते
मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
Bff quotes in hindi
चाँद के पास सितारे बहुत हैं
पर सितारों के पास चाँद एक ही है
हमारे जैसे दोस्त आपके पास बहुत हैं
लेकिन आप जैसा दोस्त हमारे पास एक ही है।
भगवान ने पूछा क्या चाहिए?
मैंने कहा: कामयाबी, ख़ुशी, और लंबी उम्र।
अंदर से फिर आवाज़ आई, किसके लिए?
मैंने कहा: जो sms पढ़ रहा है उसके लिए।
वो याद नहीं करते, हम भुला नहीं सकते
वो हंसा नहीं सकते, हम रुला नहीं सकते
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी
वो बता नहीं सकते, हम जता नहीं सकते।
कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये
बेवजह हर वक्त सर खाए
हमेशा जेब खाली कर जाये
कभी सताए और कभी रुलाये
मगर हमेशा साथ निभाए।
दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती
दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर
इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नहीं होती।
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना
वरना मेरी शादी में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा।
कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं !
बेशक कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला हमको
पर खुदा से बढ़कर यार मिला हमको
ना रही तम्मना किसी जन्नत की
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको
बिन सपनों के भी क्या कोई सो पाया है
बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है
दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की
दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है
ज़िन्दगी में कुछ दोस्त आईने जैसे
और कुछ दोस्त परछाई जैसे जरूर रखना
आइना कभी जूठ नहीं बोलता है
और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ते
फ्रेंडशिप शायरी
दोस्त वही है जो आपको अपना मान सके
आपके हर गम को बिन कहे जान सके
आप चल रहे हो तेज बारीश मे
फिर भी पानी मे आपके आंसू पहचान सके
वक्त से आँधी से तूफान बदल जाते है
जिंदगी के राहो में इंसान बदल जाते है
बदलती नहीं दोस्ती मेरे दोस्त
सिर्फ दोस्ती करने वाले इंसान बदल जाते है
रिश्तों का विश्वास टूट न जाये
दोस्ती का साथ छूट न जाये
ए खुदा गलती करने से पहले संभाल लेना
मेरी गलती से मेरा दोस्त रूठ न जाये !
विश्वास की एक डोरी है दोस्ती
विश्वास के बिना कोरी है दोस्ती
कभी थैंक्स तो कभी सॉरी है दोस्ती
ना मानो तो कुछ भी नहीं
पर मानो तो रब की भी कमजोरी है दोस्ती
अजनबी गलियों से हम गुजरा नहीं करते
दर्द-ए-दिल हम लिया और दिया नहीं करते
ये दोस्ती का रिश्ता सिर्फ तुमसे है
वर्ना इतने मैसेज हम भी किसी को किया नहीं करते
दोस्ती नजारो से हो तो कुदरत कहते है
सितारो से हो तो जन्नत कहते है
हुस्न से हो तो मोहब्बत कहते है
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते है
कई राज़ ऐसे होते हैं जो दिखाए नहीं जाते
कई किस्से ऐसे होते हैं जो सुनाये नहीं जाते
कई दिल ऐसे होते हैं जो तोड़े नहीं जाते
और कुछ आप जैसे दोस्त ऐसे होते हैं जो छोड़े नहीं जाते
अकेले में एक सिक्का उछालना
अगर हेड आया तो हम दोस्त
और टेल आया तो पलट देना यार
अकेले में कौन देखता है।
फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे
हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
shayari on dosti in hindi
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे।
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है पर
अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
अपनी हर साँस तेरी गुलाम कर रखी है
लोगों मे ये ज़िंदगी बदनाम कर रखी है
आईना भी नहीं अब तो किसी काम का
हमने तो अपनी परछाईं भी तेरे नाम कर रखी है
लोग कहते हैं
ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगों को दोस्त
कोई तुम-सा नहीं मिलता……!!
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं
अपने दोस्त की दोस्ती पर जीते है
गम को बेचकर खुशी खरीद लेगे
ख्वाबों को बेचकर जिन्दगी खरीदलेगें
होगी इम्तहान तो देखेगी दुनिया
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेगे
अक्सर दोस्ती करने वाले
अपने दोस्त की तारीफ करते रहते हैं ताकि
वो उनसे जुदा न हो जाये. हम इसलिए खामोश रहते हैं
ताकि उन पर कोई और फ़िदा न हो जाये.
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानों को जोड़ देता है
हर कदम पर ज़िंदगी को नया मोड़ देता है
वो अक्सर जिंदगी में साथ देता है तब
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है
प्यार के मामले मे हम थोड़े कच्चे हैं
मगर दोस्ती के मामले मे हम बहुत सच्चे हैं
हमारी सच्चाई बस इसी बात पर क़ायम है
की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
सूरज से अच्छा सितारा कोई नहीं
जैसा है रिश्ता हमारा दूसरा कोई नहीं
चाहे सारी दुनिया मे ढूंढ लो
मुझसा स्वीट और तुमसा प्यारा कोई नहीं
status for friends in hindi
याद रखेंगे हम हर कहानी आपकी
लहरों के जैसी वो रवानी आपकी
हमको जो आपने दिल में बसा रखा है
ये किस्मत है हमारी और मेहरबानी आपकी
सितारों को गिन के बताना मुश्किल है
किस्मत में जो लिखा उसे मिटाना मुश्किल है
हम आपकी ज़रूरत हों या ना हों
एहमियत आपकी लफ़ज़ो में बताना मुश्किल है
आपकी दोस्ती पे नाज़ है हमे,
कल था जितना भरोसा उतना आज है हमे,
दोस्त वो नही जो खुशी मे साथ दे,
दोस्त वही जो हर पल अपनेपन का एहसास दे
ज़िक्र उनका ही रहा मेरे फसाने में,
जिनको जान से ज़्यादा चाहा हुँ ज़माने में,
तन्हाई में उनकी ही याद का सहारा मिला,
नाकामयाब रहे जिन्हे हम भूलाने में…!
निगाहें बदल गयी अपने और बेगाने की
तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ वरना
तम्मना मिट जायेगी कभी दोस्त बनाने की ||
गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ
क्योंकि दिल के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ
उस चाँद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है
मगर वो क्या जाने की मेरा हर दोस्त कोहिनूर है
दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया
लगता है जैसे खुल के जिए ज़माना हो गया
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का
वो लम्हें बिताए ज़माना हो गया
कुछ सालों बाद ना जाने क्या होगा
ना जाने कौन दोस्त कहाँ होगा…
फिर मिलना हुआ तो मिलेगे यादों में
जैसे सूखे हुए गुलाब मिले किताबों में
हमसे पुछो क्या होता है पल पल बिताना
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना
यार जिंदगी तो बीत जाएगी
बस मुश्किल होता है कुछ दोस्तों को भुलाना
कभी रूठकर कभी मनाकर कभी हंसकर कभी रुलाकर. तेरी दोस्ती ने सिखाया है हर पल जीना मुस्कुरा कर. मुस्कुराती सुबह का स्वागत करो मुस्कुरा कर.
Best friend quotes in hindi
हम आप के अकाउंट में एड कर रहे हैं, दिल, जान, प्यार, मोहब्बत, हँसी, और दोस्ती, जिस का पासवर्ड है, सिर्फ़ आप की प्यारी सी मुस्कान, सो कीप स्माइलिंग
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे, करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे। अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो, बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।
तेरी खुशी से ही नही, तेरे गम से भी रिश्ता है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा, ये दोस्ती तुमसे सिर्फ़ लफ़्ज़ों की नही. रूह से रूह का तुम से रिश्ता है मेरा
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बनाती है।
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ.. मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी, कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ।
समंदर के लिए वो लहरे क्या जिसका कोई किनारा ना हो …..तारो के लिए वो रात क्या जिसमे चाँद ना हो हमारे लिए वो दिन ही क्या…. जिस मे आप की याद ना हो……
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
कुछ रिश्ते रब बनाता है कुछ रिश्ते लोग बनाते है पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है
तन्हा सा था जब भीड़ मे, सोचा कोई अपना नहीं तक़दीर मे, फिर एक दिन आप दोस्त बने, तो ऐसा लगा, कुछ खास था इन हाथों की लकीर मे.
Emotional friendship quotes in hindi
करो कुछ ऐसा दोस्ती में की ‘Thanks & Sorry’ words बे-ईमान लगे निभाओ यारी ऐसे के ‘यार को छोड़ना मुश्किल’ और दुनिया छोड़ना आसान लगे…
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है, जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश, जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
बिना पुकारे हमें साथ पाओगे करो वादा कि दोस्ती आप निभाओगे हम ये नही कहते कि हमें रोज याद करना बस याद करना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो. खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो, यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो…..
बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नही……. हम सबको भुला सकते है आप को नही…
जाम पर जाम पीने का क्या फायदा, शाम को पी, सुबह तक उत्तर जायेगी, अरे पीनी ही है तोह 2 बूँद दोस्ती की पी, सारी ज़िन्दगी फिर बस नशे में ही गुज़र जायेगी!
रब से दुआ करते हैं, की मेरे दोस्तों को, खुशियों का संसार मिले. और जो मुझे मेसेज नहीं करते, उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से, भाई जैसा प्यार मिले..
सूरज के सामने रात नहीं होती, सितारों से दिल की बात नहीं होती. जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है, न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती.
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों, दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं, मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में, बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में !
Dosti के लिए कुछ वर्ड्स
जीवन में बहुत से उतर चढ़ाव आते है और हमे किसी खास का सहारा चाहिए होता है मगर सब दोस्त , सच में दोस्त नहीं होते। हर रिश्ते में कुछ ख़राब लोग भी होते ही है। इसलिए अच्छे दोस्त रखो और खुश रहो। उम्मीद है आप को dosti quotes in hindi या friendship quotes Status Shayari in hindi की ये पोस्ट पसंद आयी होगी।